Categories: बाजार

लांग पोजीशन बनीं, 4600 पार कर सकता है निफ्टी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:01 PM IST

पिछले तीन कारोबारी सत्रों से निफ्टी 4460 से 4550 की रेंज में कंसॉलिडेट कर रहा है, शायद यह इंडेक्स वायदा में विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई की ली गई शार्ट पोजीशन की कवरिंग की वजह से है।


एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर में शुध्द खरीदारी की है लेकिन ओपन इंटरेस्ट में कोई इजाफा नहीं देखा गया। गुरुवार को एफआईआई इंडेक्स फ्यूचर में शुध्द खरीदार थे और इनमें से 50 फीसदी ओपन इंटरेस्ट में तब्दील हुए थे, जो इस बात का संकेत है कि लांग पोजीशन ली जा रही है।

लेकिन शुक्रवार की एफआईआई की डेरिवेटिव पोजीशन नहीं जानी जा सकी लेकिन निफ्टी के दिन के 4464 के निचले स्तरों से उबर कर 4530 के स्तर पर बंद होने से संकेत मिलता है कि एफआईआई ने निचले स्तरों पर अपनी शार्ट पोजीशन कवर की है और लांग पोजीशन बढ़ाई है।

निफ्टी का 4460-4550 के स्तर पर कंसॉलिडेशन और इंडेक्स वायदा में एफआईआई की लांग पोजीशन बाजार केलिए अच्छी है लिहाजा सोमवार को निफ्टी में अच्छी खासी तेजी देखी जा सकती है और निफ्टी 4600 के स्तर को पार कर सकता है। डर केवल टेक्निकल करेक्शन का है जो निफ्टी को 4200 के स्तर तक ले जा सकता है और यह बाजार को आगे अच्छा ब्रेकआउट दे सकता है।

निफ्टी अगस्त का ओपन इंटरेस्ट 14,437 सौदों से बढ़ा जबकि कुल वॉल्यूम 50 शेयरों के 650,665 सौदों का रहा और इसका प्रीमियम भी 9 से बढ़कर 18 अंक हो गया जो लांग पोजीशन बनने का संकेत है। निफ्टी अगस्त में 4500 के कॉल और पुट में शार्ट कवरिंग देखी गई क्योंकि पुट के खरीदार मुनाफावसूली करते देखे गए और कॉल के बिकवाल शार्ट कवरिंग कर रहे थे।

4600 के कॉल ऑप्शंस में 63.2 शेयरों का वॉल्यूम रहा जबकि ओपन इंटरेस्ट उतना ही रहा। यह संकेत है कि कॉल बिकवालों ने अपनी पोजीशन कवर की है जबकि मंदड़ियों ने ताजा हेजिंग पोजीशन ली है।

First Published : August 8, 2008 | 10:17 PM IST