बाजार

Maharatna PSU Stock दौड़ने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, सेट किया 32% अपसाइड का टारगेट

PFC की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और आने वाले सालों में इसमें और सुधार की उम्मीद है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 25, 2025 | 7:36 PM IST

बाजार में मजबूती के संकेतों के बीच Maharatna PSU पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) के शेयरों को लेकर एक अहम रिपोर्ट सामने आई है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी नई रिपोर्ट में PFC को एक आकर्षक निवेश विकल्प बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 32% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस अनुमान के साथ ही PFC के लिए ₹560 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जबकि फिलहाल यह ₹425 प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

मजबूत ग्रोथ आउटलुक और रिटर्न की संभावना

PFC की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और आने वाले सालों में इसमें और सुधार की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच कंपनी का लोन ग्रोथ 14% रहने की संभावना है। इसके साथ ही, 2027 तक RoA (रिटर्न ऑन एसेट) 2.8% से अधिक और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 17.6% से ऊपर रहने का अनुमान है। इतना ही नहीं, निवेशकों के लिए डिविडेंड यील्ड भी मजबूत बनी रहेगी, जिससे यह स्टॉक लंबी अवधि के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है।

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में PFC के लिए बड़े अवसर

भारत में नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) का क्षेत्र लगातार विस्तार कर रहा है, जिससे इस सेक्टर में भारी निवेश की जरूरत होगी। रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 तक भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 215 GW थी, जिसे सरकार 2030 तक 500 GW तक बढ़ाने का लक्ष्य बना रही है। इस विस्तार के लिए आने वाले 10 सालों में करीब $700 बिलियन (लगभग 58 लाख करोड़ रुपये) का निवेश जरूरी होगा। PFC देश की सबसे बड़ी पावर फाइनेंसिंग कंपनियों में से एक है और इस बढ़ते क्षेत्र से कंपनी को जबरदस्त फायदा मिलने की संभावना है।

वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक, आगे और बढ़त संभव

PFC के शेयर अभी भी अपने कोर बुक वैल्यू (BV) के हिसाब से FY26E और FY27E के लिए 1.6x और 1.4x के अनुपात में ट्रेड कर रहे हैं। यानी, कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक बनी हुई है और इसमें आगे और बढ़ोतरी हो सकती है। अगर कंपनी की ग्रोथ और रिटर्न बेहतर बने रहते हैं, तो स्टॉक की कीमत में और री-रेटिंग (Re-Rating) संभव है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

कुल मिलाकर, शेयरखान की रिपोर्ट के अनुसार, PFC के शेयरों में 32% की तेजी आने की संभावना है। कंपनी की मजबूत फंडामेंटल स्थिति, नवीकरणीय ऊर्जा में बढ़ते अवसर और आकर्षक वैल्यूएशन इसे एक अच्छा निवेश विकल्प बनाते हैं। अगर कंपनी अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को बनाए रखती है, तो यह स्टॉक निवेशकों को लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर: यह सिर्फ जानकारी के लिए है, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। निवेश जोखिम के अधीन होता है।

First Published : March 25, 2025 | 7:28 PM IST