बाजार

Mahindra Logistics: निराशाजनक Q2 रिजल्ट के बाद 6% लुढ़के शेयर, छुआ एक साल का निचला स्तर

Mahindra Logistics का एबिटा सालाना आधार पर 20.5 फीसदी घटकर 54 करोड़ रुपये रह गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 25, 2023 | 11:52 AM IST

Mahindra Logistics Stocks: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजें के बाद कंपनी के शेयर बुधवार को BSE पर इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 6 प्रतिशत लुढ़ककर अपने एक साल के निचले स्तर 347.15 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने फ्लैट रेवेन्यू ग्रोथ के कारण दूसरी तिमाही में 16 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने पिछले साल की समान तिमाही में 11 करोड़ रुपये का कर पश्चात समेकित लाभ कमाया था। कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर, 2023 को छुए गए अपने पिछले निचले स्तर 349.20 रुपये से भी नीचे आ गए है।

Q2FY24 में Mahindra Logistics का राजस्व मुश्किल से 3 प्रतिशत बढ़ा

इसके अलावा इसने 3 नवंबर, 2022 को 558.85 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी का Q2FY24 राजस्व मुश्किल से 3 प्रतिशत बढ़कर 1,365 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q2FY23 में यह 1,326 करोड़ रुपये था।

कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 20.5 फीसदी घटकर 54 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन दूसरी तिमाही में 120 आधार अंक घटकर 3.9 फीसदी पर आ गया।

Also read: लंबे समय के लिहाज से इ​क्विटी से बेहतर कोई निवेश नहीं: Helios Capital

प्रबंधन को तीसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

हालांकि महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के प्रबंधन को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में सकारात्मक मांग बढ़ने, अधिग्रहीत बी2बी कारोबार के साथ तालमेल के कारण मार्जिन में तेजी और लागत में कमी के कारण तीसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

प्रबंधन ने कहा, “ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग, उपभोक्ता और टिकाऊ वस्तुओं में वृद्धि के कारण 3PL आपूर्ति श्रृंखला सेवाओं में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान ईकॉम वॉल्यूम कमजोर रहा और नरमी जारी रही।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स एक इंटीग्रेटेड थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स (3PL) सेवा प्रदाता है, जो आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और उद्यम गतिशीलता में विशेषज्ञता रखता है। कंपनी ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, उपभोक्ता सामान और ई-कॉमर्स जैसे विभिन्न उद्योगों में 400 से अधिक कॉर्पोरेट ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

First Published : October 25, 2023 | 11:52 AM IST