बाजार

6 दिन में कमा सकते हैं 33% तक का रिटर्न, HDFC Securities ने सुझाई Bear Spread स्ट्रैटेजी

Option Trading: Midcap Nifty में गिरावट के बीच ₹5,160 के निवेश पर ₹6,840 तक कमाई की रणनीति सुझाई गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 20, 2025 | 8:45 AM IST

Option Trading: Midcap Nifty इंडेक्स में हालिया गिरावट और तकनीकी कमजोरी के संकेतों को देखते हुए HDFC Securities ने एक सीमित जोखिम वाली ऑप्शन ट्रेडिंग रणनीति सुझाई है। कंपनी के डेरिवेटिव विश्लेषक नंदीश शाह ने बताया कि Bear Spread नाम की इस रणनीति से निवेशक 26 जून की एक्सपायरी तक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस रणनीति में निवेशक को केवल ₹5,160 का खर्च करना होगा, जबकि अधिकतम लाभ ₹6,840 तक मिल सकता है।

कैसे काम करती है यह रणनीति

Bear Spread रणनीति में दो अलग अलग PUT ऑप्शन का उपयोग किया जाता है। इस रणनीति के तहत निवेशक को 12,700 के स्ट्राइक वाला PUT ऑप्शन ₹143 में खरीदना होता है और साथ ही 12,600 के स्ट्राइक वाला PUT ऑप्शन ₹100 में बेचना होता है। दोनों ऑप्शन 26 जून को एक्सपायर होंगे। इस तरह दोनों के बीच का अंतर ₹43 होता है, जो प्रति यूनिट लागत है। चूंकि Midcap Nifty का एक लॉट 120 यूनिट का होता है, इसलिए कुल खर्च ₹5,160 बैठता है।

Stock Market Today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट शुरुआत की संभावना

लाभ और नुकसान का संतुलन

यह रणनीति निवेशकों को ₹6,840 तक का अधिकतम मुनाफा दे सकती है, बशर्ते कि 26 जून को Midcap Nifty का क्लोजिंग स्तर 12,600 या उससे नीचे रहे। ब्रेकईवन स्तर 12,657 है, यानी इस स्तर से नीचे जाने पर ही मुनाफा शुरू होता है। इस रणनीति का जोखिम और रिवॉर्ड का अनुपात 1 से 1.33 का है, और इसे अपनाने के लिए लगभग ₹31,000 के मार्जिन की आवश्यकता हो सकती है।

तकनीकी चार्ट से मिले गिरावट के संकेत

HDFC Securities की रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 जून को Midcap Nifty फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि उसी दिन इंडेक्स में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई। इसका मतलब है कि बाजार में शॉर्ट पोजिशन बन रही है और निवेशक गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही, इंडेक्स अपने 5 और 20 दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है, जो कमजोर शॉर्ट टर्म ट्रेंड को दर्शाता है।

ट्रेंडलाइन ब्रेक और कॉल राइटिंग से बढ़ा दबाव

तकनीकी विश्लेषण में यह भी सामने आया है कि Midcap Nifty ने 7 अप्रैल और 13 जून के निचले स्तरों को जोड़ने वाली ऊपर जाती ट्रेंडलाइन को नीचे की ओर तोड़ दिया है। यह ट्रेंडलाइन ब्रेकडाउन गिरावट का साफ संकेत है। इसके साथ ही इंडेक्स के 12,900 और 13,000 स्तरों पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है, जिसके चलते Put Call Ratio 0.93 से घटकर 0.77 पर आ गया है। यह भी दर्शाता है कि बाजार में ऊपर की ओर तेजी की संभावना कमजोर पड़ गई है।

Also Read: सिर्फ 6 दिन में 2X रिटर्न! इस Auto Stock में एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह

20 प्रतिशत रिटर्न मिलते ही मुनाफा बुक करने की सलाह

विशेषज्ञों की राय में जब इस रणनीति से 20 प्रतिशत या उससे अधिक का रिटर्न मिल जाए, तो समय रहते मुनाफा बुक कर लेना समझदारी होगी। इससे निवेशक कम जोखिम में अपना लाभ सुरक्षित रख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह विचार HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव विश्लेषक नंदीश शाह के निजी हैं। निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से राय लें।

First Published : June 20, 2025 | 8:45 AM IST