मई में होने वाली संतुलन की कवायद के दौरान इंडस टावर्स, सुंदरम फाइनैंस और मैनकाइंड फार्मा को एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। इस बीच अगर पेटीएम अगले कुछ हफ्तों में मौजूदा स्तरों के आसपास और कमजोर होता है इसे इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है।
नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक एमएससीआई इंडाइसेज से शेयरों की निकासी या शामिल करने की कटऑफ तारीख 17 अप्रैल है। वैश्विक सूचकांक प्रदाता 13 मई को इन बदलावों की घोषणा करेगी।
नुवामा ने इंडेक्स में शामिल किए जाने की संभावना वाले करीब एक दर्जन देसी शेयरों की पहचान की है। एल्केम लैब, थर्मेक्स और प्रेस्टीज एस्टेट्स समेत छह अन्य शेयरों की कीमतों में अगले कुछ हफ्तों में तेजी आती है तो वे भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
अन्य शेयरों मसलन इंडस टावर और मैनकाइंड फार्मा को शामिल करना उनके पब्लिक फ्लोट में इजाफे के आधार पर होगा। मार्च के आखिर में एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारत का भारांक 17.7 फीसदी हो गया जो 2020 की शुरुआत में महज 8 फीसदी था। नुवामा को उम्मीद है कि 2024 की दूसरी छमाही में भारत का भारांक 20 फीसदी के पार जा सकता है।