Categories: बाजार

इक्विटी फंडों के दिन बहुरे अप्रैल में दिया अच्छा रिटर्न

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:43 PM IST

तीन महीनों तक नेगेटिव प्रदर्शन के बाद आखिर म्युचुअल फंडों के दिन बहुरे हैं।


अप्रैल के महीने में करीब करीब सभी फंडों ने पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं और इस दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन इक्विटी फंडों का रहा है जिन्होने 8.36 फीसदी का रिटर्न दिया।  वैल्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान देश के 234 इक्विटी फंडों ने बढ़त हासिल की है।


वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेन्द्र कुमार के मुताबिक चाहे वह बैंकिंग हो, सोना हो, ऑटो हो, इक्विटी हो या फिर डेट फंड, सभी ने अप्रैल के महीने में कुछ न कुछ कमाया ही है। इन फंडों ने इस दौरान 1.69 से लेकर 17.3 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। लेकिन ज्यादातर फंड ने अप्रैल में 7-11 फीसदी का रिटर्न दिया है जो सेंसेक्स और निफ्टी के रिटर्न के आसपास ही है।


सेंसेक्स ने अप्रैल में 10.5 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि निफ्टी ने इस दौरान 9.2 फीसदी का रिटर्न दिया। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट अमिताभ चक्रवर्ती के मुताबिक पिछले एक महीने में बाजार में आई रैली की वजह से ही इन फंडों का प्रदर्शन सुधरा है। लेकिन इक्विटी फंडों के कुल प्रदर्शन को देखें तो केवल 19 फीसदी यानी 44 फंड ही ऐसे थे जिन्होने सेंसेक्स से बेहतर रिटर्न दिया।


अप्रैल के महीने में केवल गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ही ऐसे थे जिन्होने नेगेटिव रिटर्न दिए। ये फंड सोने की कीमतों के आधार पर चलते हैं। इस महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट के मद्देनजर इन फंडों को 6 फीसदी का नुकसान हुआ। अप्रैल में इक्विटी फंडों को देखें तो बैंकिंग के फंडों का प्रदर्शन इस दौरान सबसे अच्छा रहा।


इस एक महीने में इन फंडों में 12.41 फीसदी का इजाफा आया जबकि पिछले तीन महीने या एक साल का प्रदर्शन देखें तो इन फंडों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऑटो फंड भी पिछले एक साल के खराब प्रदर्शन के बाद अप्रैल में अपने  आंकड़े सुधारने में कामयाब रहे हैं हालांकि इस सेक्टर के फंडों ने केवल 3.2 फीसदी का ही रिटर्न दिया है।
 
लेकिन ब्याज दरों की हालत ठीक नहीं रहने से डेट फंडों का प्रदर्शन अप्रैल में अच्छा नहीं रहा है। मीडियम टर्म के डेट फंडों का औसत प्रदर्शन भी खराब रहा और इन फंडों ने केवल 0.39 फीसदी का रिटर्न दिया। डेट के अच्छे फंडों ने भी केवल 1.4 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अलावा गिल्ट फंडों का औसत रिटर्न 0.23 फीसदी का रहा है।

First Published : May 6, 2008 | 10:35 PM IST