बीएसई और एनएसई में बुधवार को बैंकिंग कंपनियों और रियल एस्टेट कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा और उनमें से कई के शेयर तो अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए।
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस , आइडिया सेल्यूलर यूनीटेक के शेयर निफ्टी और बीएसई दोनों सूचकांकों में अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी बैंक के नतीजे बाजार की आशाओं केअनुरूप न रहने से उसके शेयरों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी गई और यह 1,718.30 रु पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की कीमतें 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर 514 रु को छूकर 519.75 रु पर पहुंच गईं। इसकेअलावा बीएसई में भी ए ग्रुप के कई शेयर 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए। इनमें बैंकों के शेयर प्रमुख हैं। आंध्रा बैंक ,कैनरा बैंक, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक इसमें शामिल हैं। आंध्रा बैंक का शेयर 49.95 रु पर और कैनरा बैंक 158 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा फेडरल बैंक, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक के शेयर भी क्रमश: 163.05 रु, 78 रु और 96.50 रु पर जा गिरे। रियल एस्टेट कंपनियों में पार्श्वनाथ, फिनिक्स मिल, शोभा डेवलपर्स की हालत सबसे बुरी रही और उनके शेयरों ने बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर को छुआ। सॉफ्टवेयर कंपनियों में टीसीएस ने भी निचला स्तर छू लिया। बड़े मीडिया ग्रुप टीवी एटीन केशेयर भी गिरकर 188.10 पर बंद हुए।