Categories: बाजार

बाजार फिर बम-बम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 5:52 PM IST

बीते हफ्ते सरकार की ओर से घोषित राहत पैकेज और बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती का अच्छा असर शेयर बाजार पर देखने को मिला।


सेंसेक्स 317.38 की शानदार उछाल के साथ 10 हजार के स्तर को पार करते हुए 10,275.60 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 74.70 अंक ऊपर 3,121.45 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के छोटे-मझोले शेयरों में भी लिवाली का माहौल दिखा और इसमें करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

धातु, तेल और गैस सूचकांक में सबसे ज्यादा 5 फीसदी, बैंकिंग करीब 3.5 फीसदी, पूंजीगत वस्तु और आईटी सूचकांकों में 2 फीसदी की तेजी देखी गई।

First Published : January 5, 2009 | 11:38 PM IST