उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।
जानकारों का कहना है कि अमेरिकी सरकार की ओर से 800 अरब डॉलर का एक और राहत पैकेज और चीन में ब्याज दर में कटौती की घोषणा से बाजार में लिवाली का माहौल बना।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 331.19 अंकों की तेजी के साथ 9,026.72 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.25 अंक चढ़कर 2,752.35 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई के छोटे और मझोले शेयर सूचकांकों में हल्की गिरावट देखी गई।
बीएसई के सभी सूचकांकों में तेजी का रुख दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तेजी करीब 5.5 फीसदी बैंकिंग सूचकांक में दर्ज की गई। तेल-गैस 4 फीसदी और धातु सूचकांकों में 3 फीसदी की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, फार्मा, अचल संपत्ति, ऊर्जाद्व आईटी, पीएसयू और वाहन सूचकांक भी तेजी के साथ बंद हुए।