बाजार

FPI की खरीदारी से बाजार में आठवें दिन बढ़त, इस महीने अब तक कुल विदेशी निवेश 1 अरब डॉलर पर पहुंचा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 12, 2023 | 9:22 PM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की लगातार खरीदारी के बीच बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज हुई। इस बढ़त की अगुआई बैंकिंग व आईटी शेयरों ने की। इस आशावाद के बीच कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही मौद्रिक सख्ती के चक्र पर विराम लगा सकता है, जोखिम लेने की वैश्विक निवेशकों की ताकत में सुधार हुआ है।

सेंसेक्स में 235 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 60,393 पर बंद हुआ। पिछले आठ कारोबारी सत्रों में इंडेक्स ने 2,779 अंक यानी 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। दूसरी ओर, निफ्टी 90 अंक यानी 0.5 फीसदी चढ़कर 17,812 पर बंद हुआ। यह बढ़ोतरी FPI की तरफ से निवेश में इजाफे के बीच हुई है। इस महीने अब तक विदेशी फंडों ने देसी शेयरों में 8,500 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) का निवेश किया है।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी. चोकालिंगम ने कहा, FPI के सकारात्मक निवेश ने कुल सेंटिमेंट को मजबूती प्रदान की है। कई छोटे व मिडकैप शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। साथ ही इसमें बढ़त जारी रह सकती है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्याज दर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त FPI लगातार दो साल में शायद ही कभी शुद्ध‍ बिकवाल रहे हैं।

बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात सकारात्मक रहा और 2,036 शेयर चढ़े जबकि 1,480 में गिरावट आई। सेंसेक्स में शामिल आधे से ज्यादा शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

एचडीएफसी बैंक में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और उसने सेंसेक्स की बढ़त में 82 अंकों का योगदान किया। इन्फोसिस 1.5 फीसदी चढ़ा। हेल्थकेयर शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई और इसका क्षेत्रीय सूचकांक बीएसई पर 2.2 फीसदी बढ़ा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भागीदार टीसीएस के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया जताएंगे और अन्य आईटी दिग्गजों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। अभी इंडेक्स के दिग्गजों में रोटेशन के आधार पर खरीद से इंडेक्स को ऊपर चढ़ने में मदद मिल रही है और हमें लगता है कि कुछ तात्कालिक एकीकरण के साथ यह रुख जारी रहेगा।

First Published : April 12, 2023 | 7:24 PM IST