पूरी दुनिया के शेयर बाजारों के लीमन के तूफान में बहने का असर सेंसेक्स पर भी सोमवार के बाद मंगलवार की सुबह भी देखने को मिला और बाजार खुलने के साथ 445 अंक की गिरकर 13,086 अंकों पर पहुंच गया।
इसके बाद जल्द ही वह 13,052 पर भी पहुंच गया। यहां से दोपहर के सौदों तक बाजार सीमित दायरे में कारोबार होने के कारण स्थिर रहा। कारोबार के दूसरे चरण में एसबीआई और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में बनी खरीददारों की रूचि के कारण सेंसेक्स को नुकसान की भरपाई में मदद मिली।
सत्र की समाप्ति के करीब शॉर्ट कवरिंग के साथ हुई आक्रमक खरीददारी के कारण बाजार वापसी कर पाजिटिव झोन में आ गया। इस दौरान सेंसेक्स ने 13,556 अंकों के कारोबारी दिवस के सर्वोच्च स्तर को भी छुआ। यह सबसे निचले स्तर से 504 अंक ऊपर था।
अंतत: बाजार 12 अंक की मामूली गिरावट के साथ 13,519 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी दो अंकों के मामूली सुधार के साथ बंद हुआ। आज कुल 2,711 शेयरों में आज कारोबार हुआ उनमें से 1,749 शेयर गिरे जबकि 890 शेयर चढ़े।
मंगलवार को एसबीआई का शेयर 6.5 फीसदी चढ़कर 1,585 रुपये पर बंद हुआ। स्टरलाइट का शेयर 2.7 फीसदी चढ़कर 478 रुपये पर पहुं च गया। रिलायंस का शेयर 2.4 फीसदी की जंप मारकर 1,928 रुपये तक चला गया।
आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स एक समान 2 फीसदी चढ़कर क्रमश: 194 रुपये, 1,230 रुपये और 398 रुपये पर बंद हुआ जबकि भेल, भारती एयरटेल के शेयर एक फीसदी की समान बढ़त पर 1,647 रुपये और 775 रुपये तक चढ़े। उधर, प्राइवेट क्षेत्र की प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक 5.8 फीसदी की गिरावट के साथ 591 रुपये तक फिसल गया।
जयप्रकाश ऐसोसिएट्स का शेयर 5 फीसदी कमजोर होकर 140 रुपये तक आया। मारुति शेयर 3.5 फीसदी (698 रुपये), सत्यम 3 फीसदी (356 रुपये) और रैनबैक्सी भी 3 फीसदी (406 रुपये) गिरे। विप्रो, टाटा स्टील और डीएलएफ के शेयर एक समान 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 392 रुपये, 488 रुपये और 423 रुपये पर बंद हुए।
इनके अतिरिक्त एसीसी 2 फीसदी ( 583 रुपये), टाटा पावर एवं टीसीएस 1.6 फीसदी (क्रमश: 976 रुपये और 750 रुपये) कमजोर हुए जबकि एचडीएफसी, हिंडाल्को 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,179 रुपये और 114 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यु चार्ट पर 357.70 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ रिलायंस कैपिटल अव्वल रहा। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (324.85 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (258 करोड़ रुपये), रिलायंस (253.40 करोड़ रुपये) और एचडीएफसी (240 करोड़ रुपये) रहे।
वॉल्युम चार्ट में रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज 1.50 करोड़ शेयर के कारोबार वॉल्युम के साथ सबसे ऊपर रहा। उसके बाद आईएफसीआई (1.06 करोड़ शेयर), इस्पात उद्योग(70.50 लाख शेयर), चंबल फर्टिलाइजर्स (64.65 लाख शेयर) और जीवीके पावर (56 लाख शेयर) का स्थान रहा।