Categories: बाजार

बाजार शब्दावली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 1:03 AM IST

Final Dividend
अंतिम लाभांश


किसी कंपनी के वार्षिक लाभांश में से शेयरधारकों को दिए जाने वाले लाभांश को अंतिम लाभांश कहते हैं। प्राय: कंपनियां इसे वार्षिक तौर पर घोषित करती हैं। इसे वार्षिक लाभांश के नाम से भी जाना जाता है।


Option
विकल्प


वैसा वित्तीय सौदा जो एक निश्चित परिमाण में, तय मूल्य पर, निर्धारित समय में खरीद-बिक्री के लिए किया जाता है उसे विकल्प कहते हैं। यह वित्तीय डेरिवेटिव होता है। इसका प्रयोग विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है। कारोबारी सट्टेबाजी के उद्देश्य से भी इसका प्रयोग करते है जो काफी जोखिम भरा होता है जबकि हेज करने वाले इसका इस्तेमाल किसी परिसंपत्ति के जोखिम को कम करने के लिए करते हैं।


Assayer
पारखी


पारखी एक अधिकृत व्यक्ति या संस्था है जो विभिन्न जिसों को ग्रेडिंग और स्वीकृति प्रदान करता है। उसकी स्वीकृति के बाद ही जिसों (कमोडिटी) का लेन-देन अधिकृत गोदामों से होता है।


Bid Price
बोली मूल्य


वह उच्चतम मूल्य जिस पर कोई डीलर या कारोबारी किसी जिंस को खरीदने के लिए इच्छुक होता है।

First Published : May 1, 2008 | 10:34 PM IST