Categories: बाजार

बाजार कमजोर, निफ्टी 4900 के नीचे बंद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:44 AM IST

बाजार ने सप्ताह के पहले दिन ही कमजोर रुख दिखाया। कुल मिलाकर यह लगातार तीसरे दिन भी मंदड़ियों के अनुकूल बना रहा।


निफ्टी 4900 और सेंसेक्स 16500 के स्तर से नीचे बंद हुआ। बैंकिंग, केपिटल गुड्स, मेटल, एफएमसीजी, रीयलिटी, पॉवर और ऑटो के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा।

सोमवार के कारोबार में वैश्विक बाजार ने भी अहम भूमिका निभाई। अमेरिकी बाजार से आए नकारात्मक संकेतों के कारण सभी प्रमुख एशियाई बाजार नीचे आए। शंघाई 3 प्रतिशत, और निक्की व हेंग शेंग 2-2 प्रतिशत नीचे आए। उधर, यूरोपीय बाजार को मामूली फायदा हुआ। भारतीय शेयर बाजार में आईटी शेयरों ने दूसरे सभी शेयरों को पछाड़ा। आईटी सूचकांक 1.77 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

मंगलवार को सभी प्रमुख सूचकांकों पर मुद्रास्फीति के चलते दबाव में रहने का अनुमान है। इतना ही नहीं तकनीकी विशेषज्ञों ने आने वाले सत्रों के लिए  बाजार के और कमजोर रहने की बात कही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन ने बताया कि कम अवधि के रुझान निचले स्तर पर हैं। ये निफ्टी के 4800 के स्तर पर रहने का संकेत हैं। बाजार इस स्तर पर रीबाउंड हो सकता है।

गंगाधरन के अनुसार मंगलवार का बाजार निफ्टी के 4860 पर ही रहने के रुझान हैं, बजाय 4820 के। नेशनल शेयर बाजार के 50 शेयर वाला निफ्टी आज 4900 के की सपोर्ट लेवल से नीचे 4875.05 पर बंद हुआ। शुक्रवार से यह 71.50 अंक याने 1.45 प्रतिशत नीचे आ चुका है। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 301.14 अंक गिरकर 16348.50 पर बंद हुआ। यह 1.8 प्रतिशत नीचे आया।

भारत का उतार-चढ़ाव सूचकांक 3 प्रतिशत गिरा है। निवेशक अमेरिकी बाजार से कोई क्यू न मिलले इस माह के खत्म होने से पहले भविष्य और विकल्प के करारों को लेकर असमंजस की स्थिति में रहे। अमेरिकी बाजार आज मेमोरियल डे की छुट्टी के कारण बंद रहे।

मंगलवार को  निफ्टी 4870-4880 के बीच कारोबार कर सकता है। अगर इस राष्ट्रीय सूचकांक ने 4865 के स्तर को ब्रेक नहीं किया तो  मंगलवार को यह 4895 तक बढ़ने की उम्मीद है। यहां से आगे जाने पर इसमें खरीददारी हो सकती है। यह थोड़े अंतराल में ही सूचकांक 4915-4950 के स्तर पर पहुंचा सकता है।

4950 के ऊपर बाजार में शार्ट कवरिंग की स्थिति निर्मित हो सकती है। यह सूचकांक को दिन के लिए 4980-5000 तक ले जाएगी। दूसरी ओर यदि निफ्टी 4865 के नीचे जाता है तो इसमें 4820-4800 के स्तर तक बिकवाली देखी जा सकती है। मंगलवार को 4820-4800 एक प्रमुख सपोर्ट स्तर के रूप में काम कर सकता है।

First Published : May 26, 2008 | 11:07 PM IST