Categories: बाजार

बाजार में जारी रहेगी गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:43 PM IST

अगर बाजार केटेक्नीकल और डेरिवेटिव्स इंडीकेटर पर गौर किया जाए तो अगले कुछ सप्ताहों में बाजार में गिरावट की संभावना है।


तकनीकी रूप से सूचकांक अपना ‘सपोर्ट लेवल’ खो चुका है और इस समय कारोबार उसके 200 डेली मूविंग ऐवरेज 5171 अंको से नीचे हो रहा है। अगर सूचकांक केपिछले चौदह दिनों के आरएसआई(रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स)को देखा जाए तो यह 48 है जो अपने एवरेज लेवल से 50 से 79 से काफी कम है।


इंडेक्स फ्यूचर्स में 60 फीसदी का ओपेन इंट्रेस्ट रखने केसाथ निफ्टी फ्यूचर्स में भी एफआईआई नेट सेलर्स रहे। निफ्टी के मई फ्यूचर्स प्रीमियम में पिछले सप्ताह की 18 अंकों की अपेक्षा छ: अंकों की गिरावट आई जबकि ओपेन इंट्रेस्ट में 6.3 फीसदी बढ़ा।


निफ्टी फ्यूचर्स केओपेन इंट्रेस्ट में 4.9 फीसदी की गिरावट आई। लगभग 45 फीसदी स्टॉक फ्यूचर्स में शार्ट पोजीशनिंग की हालत बनी हुई थी जबकि अन्य 45 फीसदी फ्यूचर्स की प्रॉफिट बुकिंग हुई। यह संभावित बिक्री इंडेक्स को उसकेशार्ट टर्म सर्पोट लेवल 4940 अंकों पर ला सकती है।


अगर निफ्टी इस स्तर को तोड़ता है तो उसमें एकतरफा गिरावट होगी और निफ्टी शार्ट टर्म में ही 4,700 अंकों के नीचे जा सकता है। निफ्टी 200 डीएमए (डेली मूविंग ऐवरेज)5179 अंकों की ओर बढ़ा है और यह 50 डीएमए(डेली मूविंग ऐवरेज)के औसत 4920 अंकों की ओर जा रहा है।

First Published : May 11, 2008 | 11:07 PM IST