बाजार

Master Components IPO Listing: प्लास्टिक का सामान बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया निराश, फ्लैट हुई एंट्री

खुदरा निवेशकों के इसमें जमकर रुचि दिखाई थी, यहीं कारण था कि आईपीओ ओवरऑल 8 गुना से अधिक भरा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 29, 2023 | 10:55 AM IST

Master Components IPO Listing: प्लास्टिक का सामान बनाने वाली मास्टर कंपोनेंट्स (Master Components) के शेयरों की आज मार्केट में करीब फ्लैट एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के इसमें जमकर रुचि दिखाई थी, यहीं कारण था कि आईपीओ ओवरऑल 8 गुना से अधिक भरा था।

वहीं आज इस आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 140.40 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 0.28 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Master Components Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर नीचे आ गए। यानी कि आईपीओ निवेशक अब महज 0.14 फीसदी मुनाफे में हैं।

ये भी पढ़ें- Cellecor IPO Listing: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बेचने वाली कंपनी की मार्केट में एंट्री, सुस्त लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

खुदरा निवेशकों ने दिखाई थी रुचि

कंपनी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18-21 सितंबर तक खुला था। 15.43 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर निवेश किया था, खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 10.11 गुना भरा था। और ओवरऑल यह इश्यू 8.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 7 लाख नए शेयर जारी हुए हैं और 4.02 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री हुई है।

ये भी पढ़ें- Yatra Online listing: पर्यटन सर्विस कंपनी के शेयरों की 10% डिस्काउंट पर हुई मार्केट में एंट्री, जानें शेयर प्राइस

कंपनी के बारे में

मास्टर कंपोनेंट्स कंपनी 1999 में बनी थी, इसका मुख्य काम का काम मोल्डिंग का है यानी यह इलेक्ट्रिकल, मेडिकल, इंडस्ट्रियल और ऑटो सेक्टर की जरूरतों के मुताबिक मैटेरियल्स को ढालकर प्रोडक्ट्स बनाती है।

यह थर्मप्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग, थर्मोसेट इंजेक्शन मोल्डिंग, थर्मोसेट ट्रांसफर मोल्डिंग और कंप्रेशन मोल्डिंग से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका प्लांट मुंबई-पुणे हाईवे पर नासिक में स्थित है।

First Published : September 29, 2023 | 10:55 AM IST