Categories: बाजार

मेदांत का आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:02 PM IST

नरेश त्रेहन की अगुआई वाली ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ 3 नवंबर को खुलकर 7 नवंबर को बंद होगा। यह कंपनी मेदांत अस्पताल शृंखला का परिचालन करती है। कंपनी इसके जरिये 500 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है। साथ ही आईपीओ में 5.07 करोड़ शेयरों का ओएफएस भी होगा। 
 ग्लोबल हेल्थ सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-स्पेशियलिटी सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है, जो देश के उत्तर व पूर्वी इलाकों में परिचालन करती है। कंपनी अभी गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में मेदांत ब्रांड के तहत अस्पताल का परिचालन करती है। कोटक महिंद्रा बैंक, क्रेडिट सुइस, जेफरीज और जेएम फाइनैंशियल  इस शेयर बिक्री में लीड इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।

First Published : October 27, 2022 | 11:02 PM IST