आज सुबह के सत्र के दौरान एशियाई बाजारों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी।
हैंग सेंग 55 अंकों की कमजोरी के साथ 14992 के स्तर पर आ गया। निक्केई 57 अंक लुढ़क कर 8608 के स्तर पर आ गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 52 अंकों की गिरावट के साथ 4562 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक सात अंक की मामूली कमजोरी के साथ 1768 के स्तर पर आ गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 4 अंक गिरकर 1154 के स्तर पर पहुंच गया और शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 50 अंक लुढ़क कर 1914 के स्तर पर आ गया।