Categories: बाजार

सेंसेक्स में मामूली सुधार; 157 अंक नीचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 4:02 AM IST

बीएसई सेंसेक्स 207 अंकों की गिरावट के साथ 9084 अंकों पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में यह और फिसलकर 8958 अंकों के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद इसमें मामूली सुधार हुआ और 157 अंकों की गिरावट के साथ दोबारा 9000 के आंकडे को पार करते हुए 9134 पर पहुंच गया।


एसीसी 4 फीसदी गिरकर 420 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम के शेयरों में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है और इनके शेयर क्रमशः 243 रुपये, 373 रुपये व 985 रुपये पर पहुंच गये।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, सत्यम और टाटा पॉवर के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 469 रुपये, 244 रुपये व 703 रुपये पर आ गये।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.8 फीसदी गिरकर 310 रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई और एचडीएफसी के शेयरों में 2.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी, इनके शेयर भाव क्रमशः 1139 रुपये और 1462 रुपये पर पहुंच गये।

टीसीएस, स्टरलाइट और हिंडाल्को के शेयर 2 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 508 रुपये, 223 रुपये और 54 रुपये पर पहुंच गये।

First Published : November 18, 2008 | 11:53 AM IST