इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन के तहत एशियाई शेयर बाजारों के सूचकांकों में मिला-जुला असर रहा।
हैंग सेंग 104 अंकों की गिरावट के साथ 15,023 के स्तर पर आ गया। निक्केई 122 अंकों की तेजी के साथ 8710 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 41 अंक लुढ़क कर 4654 के स्तर पर आ गया, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 3 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 1793 के स्तर पर आ गया और सिओल कम्पोजिट सूचकांक 9 अंक चढ़कर 1190 के स्तर पर पहुंच गया।
शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 25 अंकों की गिरावट के साथ 1993 के स्तर पर आ गया।