बकरीद के उपलक्ष्य पर आज भारतीय वित्तीय बाजार बंद रहे और कल बुधवार को बाजारों कारोबार दोबारा शुरु होगा।
वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में मिला-जुला असर रहा। जहां हैंग सेंग 292 अंकों की गिरावट के साथ 14753 के स्तर आ गया, तो वहीं दूसरी ओर निक्केई 67 अंकों की तेजी के साथ 8396 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 54 अंकों की उछाल के साथ 4473 के स्तर पर पहुंच गया।
द स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 95 अंकों की तेजी के साथ 1754 के स्तर पर पहुंच गया और सिओल संवेदी सूचकांक 1102 के स्तर पर सपाट रहा, जबकि शांघाई संवेदी सूचकांक 53 अंकों की कमजोरी के साथ 2038 के स्तर पर बंद हुआ।