मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने सोमवार को एक स्मॉलकैप फंड शुरू करने की घोषणा की। स्मॉलकैप एमएफ योजनाओं में निवेशकों की बढ़ रही दिलचस्पी के बीच यह नया फंड पेश किया गया है।
स्मॉलकैप एमएफ योजनाएं मौजूदा वित्त वर्ष में बेहद सक्रिय इक्विटी योजनाओं में शुमार रही हैं।
फंड हाउस ने कहा, ‘फंड हाउस का मकसद स्मॉलकैप शेयरों में न्यूनतम 65 प्रतिशत निवेश के साथ संतुलित पोर्टफोलियो बनाए रखना है।’
इस योजना को निफ्टी स्मॉल कैप 250 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है। योजना सात साल में सक्रिय फंडों में मोतीलाल ओसवाल एमएफ की पहली नई फंड पेशकश है।