बाजार

भारी उतार-चढ़ाव के बीच खास शेयरों में हलचल

रेलटेल, येस बैंक, वोडाफोन आइडिया और बीएचईएल के शेयर में 2 से 6 फीसदी तक की उछाल दर्ज हुई।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 01, 2024 | 10:05 PM IST

बाजारों में सोमवार को खास शेयरों में हलचल नजर आई, हालांकि बेंचमार्क सूचकांकों में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला। रेलटेल, येस बैंक, वोडाफोन आइडिया और बीएचईएल के शेयर में 2 से 6 फीसदी तक की उछाल दर्ज हुई।

येस बैंक में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जब निजी बैंक ने ऐलान किया कि एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री के बाद सिक्योरिटी रिसीट्स पोर्टफोलियो में उसे ​सिंगल ट्रस्ट से 150 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार की तेजी को और बढ़ाकर 5.94 फीसदी पर पहुंचा दिया। शुक्रवार को इस शेयर में 20- फीसदी से ज्यादा की बढ़त इस खबर के बाद दर्ज हुई थी कि प्रवर्तक इस कंपनी में और इक्विटी लगाने पर विचार कर रहे हैं।

Also read: कंगाल हो गई थी अनिल अंबानी की यह कंपनी, 99% तक लुढ़कने के बाद अब रॉकेट बने शेयर

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में बढ़ती ऑर्डर बुक के कारण लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज हुई और हाल में उसे साउथ सेंट्रल रेलवे से 120.45 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। सोमवार को कंपनी का शेयर 4.35 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

सरकारी स्वामित्व वाली बीएचईएल का शेयर कारोबारी सत्र में करीब 6 फीसदी चढ़ा और अंतर में 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

First Published : January 1, 2024 | 10:05 PM IST