Categories: बाजार

शेयर बाजार में मि. नटवरलाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 11:00 AM IST

चेन्नई स्थित मीडिया एंव मनोरंजन कंपनी पिरामिड सायमीरा थिएटर लिमिटेड ने कहा है कि सेबी की ओर से कंपनी की खुली पेशकश के संबंध में उसे जो पत्र मिला है, वह फर्जी है।


इसके लिए कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से अनुरोध किया है कि सोमवार को की गई कंपनी के शेयरों की खरीद-फरोख्त की पूरी जांच की जाए और पे आउट जारी न किए जाएं। कंपनी इस मामले की जांच के लिए सीबीआई में भी अपील करने की योजना बना रही है।

पिरामिड सायमीरा थिएटर लिमिटेड के चेयरमैन पी.एस. सामीनाथन ने बताया कि सेबी की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई कि खुली पेशकश से संबंधित कोई भी पत्र कंपनी को नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पत्र पूरी तरह किसी की जालसाजी  है, ऐसे में इसमें लिखी गई बातों का कोई मतलब नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी को सेबी के लेटरहेड पर 19 दिसंबर, 2008 की तारीख से एक पत्र जारी किया गया था, जिस पर कॉरपोरेट फाइनेंस विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर का हस्ताक्षर भी था। पत्र में कहा गया था कि पी.एस. सामीनाथन और पिरामिड सायमीरा थिएटर लिमिटेड ने सेबी के नियमों का उल्लंघन किया है।

साथ ही पत्र में निर्देश दिया गया था कि कंपनी की 20 फीसदी हिस्सेदारी को 250 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खुली पेशकश की जाए। इस बीच, पत्र पहुंचाने वाली कूरियर कंपनी ने कहा कि पत्र को डिलिवर करने का आदेश 22 दिसंबर को सेबी ऑफिस से आया था।

इस बारे में सामीनाथन ने कहा कि सेबी आमतौर से इस बारे ऐसे मामलों में फैक्स करती है न कि कूरियर। उन्होंने कहा कि इसके पीछे किसी की सोची-समझी साजिश है, जो कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहता है।

सामीनाथन ने बताया कि मौजूदा समय में उनके पास कंपनी की 24 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि निर्मल कोटेचा से करीब 22 फीसदी शेयर खरीदने की योजना बनाई जा रही है। इससे कंपनी में सामीनाथन की हिस्सेदारी बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगी।

लेकिन सोमवार को जब यह खबर आई की कंपनी के प्रवर्तक शेयरों को खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाने वाले हैं, तो शेयरों की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा हो गया। इस दौरान करीब 75 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई।

First Published : December 23, 2008 | 11:39 PM IST