देश की मशहूर टायर बनाने वाली कंपनी MRF लिमिटेड जल्द ही अपने जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे घोषित करने जा रही है। MRF ने पिछले महीने एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि उसके बोर्ड की मीटिंग 7 मई 2025 को होगी। इस मीटिंग में 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। आमतौर पर कंपनी अपने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के समय यानी दोपहर 3:30 बजे के आसपास घोषित करती है।
ALSO READ: Q4 Results: Tata Group की कंपनी ने किया 225% Dividend का ऐलान, जानें रकम और तिमाही आंकड़े
इस मीटिंग में कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है। इससे पहले MRF ने नवंबर 2024 और फरवरी 2025 में ₹3-₹3 प्रति शेयर के दो अंतरिम डिविडेंड दिए थे। गौरतलब है कि MRF ने वित्त वर्ष 2024 में कुल ₹200 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, जिसमें दो ₹3 के अंतरिम डिविडेंड और ₹194 का फाइनल डिविडेंड शामिल था। पिछले कुछ वर्षों में MRF का फाइनल डिविडेंड लगातार बढ़ा है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार कंपनी पहले से भी ज़्यादा कैश रिवॉर्ड दे सकती है।
सोमवार को BSE पर MRF का शेयर ₹1,36,600.00 पर बंद हुआ। कंपनी का नाम देश में महंगे शेयरों में गिना जाता है, और निवेशक इसके डिविडेंड की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।