दिवाली के मौके पर एनएसई, बीएसई और एमसीएक्स ने मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख घोषित कर दी है। इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा, हालांकि कुछ क्षेत्रों में स्थानीय परंपराओं के अनुसार दिवाली 1 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी।
मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजारों द्वारा दिवाली के दिन आयोजित एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र होता है, जो लगभग एक घंटे तक चलता है। इसे निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए शुभ समय माना जाता है। इस दौरान वे नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में स्टॉक्स और कमोडिटीज़ की खरीदारी करते हैं।
इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?
इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग का यह विशेष सत्र शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। एनएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार, “शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 को दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा।”
एमसीएक्स भी अपने कमोडिटी और इंडेक्स के सभी कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन करेगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय क्या है?
एनएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से शुरू होकर 7 बजे तक चलेगी। पोजीशन लिमिट / कोलेटरल वैल्यू और ट्रेड मॉडिफिकेशन का कट-ऑफ समय 7:10 बजे रखा गया है। इस समय के बाद कोई नई पोजीशन नहीं बनाई जा सकेगी और न ही खुले ट्रेडों में कोई बदलाव, रद्दीकरण या एडजस्टमेंट किया जा सकेगा।
इसके अलावा, 1 नवंबर 2024 को मुहूर्त ट्रेडिंग के कारण, 31 अक्टूबर 2024 और 1 नवंबर 2024 की ट्रेड डेट के लिए पे-इन/पे-आउट ट्रांजैक्शन 4 नवंबर 2024 को सुबह 8:30 बजे निपटाए जाएंगे।
एमसीएक्स भी शुक्रवार को शाम 6 बजे से 7 बजे तक अपना विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा। इसके साथ ही, 5:45 बजे से 5:59 बजे तक एक प्री-सेशन (स्पेशल सेशन) भी होगा।
इसके अलावा, 6:00 बजे से 7:15 बजे तक क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन सेशन भी होगा। ट्रेडिंग संदर्भ में क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन का मतलब है कि किसी क्लाइंट की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए ट्रेडिंग एल्गोरिदम, स्क्रिप्ट्स या प्लेटफार्म में बदलाव करना।
मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई दशकों से चली आ रही है, जिसमें बीएसई ने इसे औपचारिक रूप से सबसे पहले शुरू किया था। यह परंपरा इस विश्वास से जुड़ी है कि इस समय के दौरान किए गए निवेश आने वाले वर्ष में समृद्धि लाते हैं। बीएसई के बाद, एनएसई ने भी मुहूर्त ट्रेडिंग को विशेष ट्रेडिंग समय के रूप में मान्यता दी।