म्युचुअल फंड

DSP MF का NFO खुला, 100 रुपये से निवेश शुरू; इस फंड में किसे करना चाहिए निवेश

DSP Business Cycle Fund: यह फंड में निवेशकों को लार्ज, मिड और स्माल कैप कंपनियों समेत अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश करने का मौका मिलेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 27, 2024 | 4:50 PM IST

NFO Alert! एसेट मैनेजमेंट कंपनी DSP Mutual Fund बिजनेस साइकिल इन्वे​स्टिंग थीम पर नई स्कीम DSP Business Cycle Fund लेकर आई है। यह ओपन-एंडेड इ​क्विटी स्कीम का सब्सक्रिप्शन 27 नवंबर से खुल गया है और यह 11 दिसंबर 2024 को बंद होगा।

यह फंड में निवेशकों को लार्ज, मिड और स्माल कैप कंपनियों समेत अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश करने का मौका मिलेगा। इसकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी इंडस्ट्रीज और सेक्टर्स एसेट्स को डायनेमिक तरीके से आवंटित करने पर फोकस्ड है, जिनमें मजबूत ग्रोथ क्षमता, बेहतर फंडामेंटल्स और आकर्षक वैल्यूएशंस है।

₹100 शुरू कर सकते हैं निवेश

म्यूचुअल फंड कंपनी DSP म्यूचुअल फंड के मुताबिक, इस फंड में NFO के दौरान मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 TRI है।

किसे करना चाहिए निवेश

म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

DSP म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर चरणजीत सिंह का कहना है, निवेशकों के लिए थीम्स में कब एंट्री करें या ए​ग्जिट, यह तय करना मुश्किल हो सकता है। कभी-कभी इसमें गलतियां भी हो सकती हैं। किसी सेक्टर से बाहर निकलने के बाद कैपिटल को फिर से लगाने से पहले व्यापक मूल्यांकन करना जरूरी होता है।

उनका कहना है, डीएसपी बिजनेस साइकिल फंड को रिस्क को प्रभावी ढंग से सीमित करते हुए बिजनेस साइकिल के अलग-अलग फेज से ​हिसाब से डिजाइन किया गया है। यह फंड निवेशकों को बदलते बाजार की डायनेमिक्स का फायदा उठाने का एक अच्छा अवसर है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : November 27, 2024 | 4:50 PM IST