म्युचुअल फंड

HDFC म्यूचुअल फंड ने GRSE में 2.12 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाई

HDFC MF ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि 28 फरवरी को GRSE में उसकी 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 17 अगस्त को यह घटकर 5.28 प्रतिशत रह गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 20, 2023 | 7:57 PM IST

HDFC म्यूचुअल फंड (MF) ने 28 फरवरी से 17 अगस्त के बीच गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) में अपनी 2.12 प्रतिशत हिस्सेदारी कम की है।

MF ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि 28 फरवरी को GRSE में उसकी 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 17 अगस्त को यह घटकर 5.28 प्रतिशत रह गई।

BSE के आंकड़ों के अनुसार, HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक म्यूचुअल फंड (MF) योजना है जिसकी GRSE में हिस्सेदारी है। 30 जून तक इसकी कंपनी में 6.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दूसरी ओर 30 जून 2023 तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की GRSE में 3.11 प्रतिशत हिस्सेदारी और सरकार की 74.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

First Published : August 20, 2023 | 7:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)