बाजार

Mutual Funds: एडलवाइस ने निफ्टी अल्फा लो वोलेटलिटी 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया

Mutual Funds: फंड ने कहा कि इंडेक्स ने निफ्टी 100 टीआरआई के मुकाबले पिछले 10 साल में 5 फीसदी के अंतर से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 26, 2024 | 10:19 PM IST

एडलवाइस म्युचुअल फंड ने शुक्रवार को निफ्टी अल्फा लो वोलेटलिटी 30 इंडेक्स फंड पेश किया। यह उन 30 शेयरों पर आधारित मल्टी फैक्टर इंडेक्स फंड है जिन्होंने व्यापक बाजार के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन किया है और जिनमें कम उतारचढ़ाव रहा है।

फंड ने कहा कि इंडेक्स ने निफ्टी 100 टीआरआई के मुकाबले पिछले 10 साल में 5 फीसदी के अंतर से बेहतर प्रदर्शन किया है। एनएफओ के तहत आवेदन 10 मई तक किए जा सकते हैं। फंड की एमडी व सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि यह फंड उन निवेशकों के लिए ठीक है जो लार्जकैप केंद्रित रणनीति में निवेश करना चाहते हों जो व्यापक बाजार से उम्दा प्रदर्शन कर सके।

एचडीएफसी एमएफ ने एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड पेश किया

एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने शुक्रवार को एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड पेश किया जो प्राथमिक तौर पर विनिर्माण गतिविधियों से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगा। फंड के मुताबिक यह फंड कम से कम 80 फीसदी रकम मैन्युफैक्चरिंग थीम के तहत आने वाले शेयरों में निवेश करेगा।

First Published : April 26, 2024 | 10:19 PM IST