बाजार

Mutual Funds: फरवरी में म्यूचुअल फंड्स ने खरीदे ₹36,200 करोड़ के शेयर, जानें कौन से स्टॉक्स में दिखी हलचल

फरवरी में म्यूचुअल फंड्स की बड़ी खरीदारी, FII की भारी बिकवाली – किन स्टॉक्स में दिखी हलचल?

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 12, 2025 | 6:47 PM IST

नुवामा अल्टरनेटिव और क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में म्यूचुअल फंड्स (MFs) ने भारतीय शेयर बाजार में ₹36,200 करोड़ (INR 362bn) की खरीदारी की, जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹53,200 करोड़ (INR 532bn) की बिकवाली की। इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने कई स्टॉक्स में बड़ा निवेश किया और कुछ शेयरों से अपनी होल्डिंग घटाई।

लार्ज कैप स्टॉक्स में खरीदारी और बिकवाली

लार्ज कैप कैटेगरी में Axis Bank, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, TCS और Power Grid Corporation में म्यूचुअल फंड्स की तरफ से बड़ी खरीदारी देखी गई। वहीं, Infosys, Power Finance Corporation, InterGlobe Aviation, Sun Pharma और Bharti Airtel में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई।

मिड कैप स्टॉक्स में हलचल

मिड कैप सेगमेंट में Max Healthcare, KEI Industries, Prestige Estates, Coforge और PI Industries में सबसे ज्यादा निवेश हुआ। दूसरी ओर, Godrej Properties, Dixon Technologies, Bank of India, Apollo Tyres और Oracle Financial Services में बिकवाली देखने को मिली। इस दौरान Rail Vikas Nigam को पहली बार म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में जोड़ा गया।

स्मॉल कैप स्टॉक्स में नए निवेश और निकासी

स्मॉल कैप कैटेगरी में म्यूचुअल फंड्स ने Kaynes Technology, BSE, Happiest Minds, Crompton Greaves Consumer और Emami में भारी निवेश किया। वहीं, CESC, 360 ONE, Kajaria Ceramics, Century Plyboard और Aarti Pharma में बड़ी बिकवाली हुई। Force Motors, India Cements और Garden Reach Shipbuilders को पहली बार म्यूचुअल फंड्स ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा, जबकि Krystal Integrated, Savita Oil Technologies और Shyam Metalics से पूरी तरह से बाहर निकल गए।

पूरी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़े निवेश और निकासी

पूरी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा खरीदारी HDFC Bank (₹6,000 करोड़), Hexaware Technologies (₹4,200 करोड़) और TCS (₹3,900 करोड़) में हुई। दूसरी ओर, IndusInd Bank (₹1,600 करोड़), InterGlobe Aviation (₹1,300 करोड़) और Bajaj Finance (₹1,300 करोड़) में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई।

तीन महीनों की टॉप एंट्री और एग्जिट स्टॉक्स

पिछले तीन महीनों में लार्ज कैप कैटेगरी में Infosys, Sun Pharma, Kotak Mahindra Bank, Mahindra & Mahindra और Axis Bank में सबसे ज्यादा निवेश हुआ, जबकि Bajaj Finance, Nestle India, Power Finance Corporation, Cholamandalam Investment और Muthoot Finance में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई।

मिड कैप स्टॉक्स में APL Apollo, Tata Communications, Biocon, Glenmark Pharma और Astral को म्यूचुअल फंड्स ने पसंद किया, जबकि 360 ONE Wam, Thermax, Motilal Oswal Financial, Exide Industries और Laurus Labs में हिस्सेदारी घटाई।

स्मॉल कैप कैटेगरी में Inox Wind, Zen Technologies, Avanti Feeds, Eureka Forbes और Intellect Design को ऐड किया गया, जबकि Zydus Wellness, Rites, GR Infraprojects, Shakti Pumps और Titagarh Rail Systems में निवेश घटाया गया।

निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है?

फरवरी 2025 में म्यूचुअल फंड्स की बढ़ी हुई खरीदारी से संकेत मिलता है कि घरेलू निवेशक अभी भी बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं, जबकि विदेशी निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि इससे यह संकेत मिलता है कि संस्थागत निवेशक किन कंपनियों पर भरोसा जता रहे हैं और किन स्टॉक्स से दूरी बना रहे हैं।

First Published : March 12, 2025 | 6:44 PM IST