रिटेल फर्नीचर कंपनी Naman In-Store के शेयरों की आज यानी 2 अप्रैल को बाजार में एंट्री हुई। एंट्री पर कंपनी के शेयर 89 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए है। मंगलवार को NSE SME पर कंपनी के शेयर 125 रुपये पर एंट्री हुई इस हिसाब से इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 40 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
हालांकि निवेशकों की ये खुशी ज्यादा देर बरकरार नहीं रह पाई। क्योंकि लिस्टिंग के बाद शेयर लुढ़क गए, टूटकर कंपनी के शेयर 118.75 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया। इस हिसाब से देखा जाए तो आईपीओ निवेशक अब इस आईपीओ में निवेशक 33.43 फीसदी मुनाफे में हैं।इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 28.48 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।
निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे
कंपनी के 25.35 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन डेट 22 मार्च से 27 मार्च तक थी।
निवेशकों ने इस आईपीओ को अच्छा रिस्पांस दिया था। यही कारण रहा कि यह आईपीओ ओवरऑल 309.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी के बारे में
रिटेल फर्नीचर बनाने वाली और फिटिंग करने वाली ये कंपनी साल 2010 में बनी थी। कंपनी मॉड्यूलर किचन बनाने का भी काम करती है। कंपनी की मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी महाराष्ट्र में है। वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी 3.81 करोड़ रुपये के मुनाफे पर रही।
Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।