सिडबी वेंचर कैपिटल का अगले साल केप्रारंभ में ही छोटे एवं मध्यम श्रेणी के उपक्रमों के लिए एक नया फंड जारी करने का विचार है।
दो सेंटोर ग्रुप कंपनियों में 30 करोड़ के निवेश के समय हुई प्रेस कांफ्रेस में सिडबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कपूर ने कहा कि एसएमई फंड के साल के अंत तक पूरी तरह विकसित होने केबाद इस नये फंड की घोषणा कर दी जाएगी।
इस वेंचर कैपिटल के पास कुल 600 करोड़ के आसपास का कॉरपस है और सेंटोर में किया गया निवेश बैंक द्वारा किया गया 21 वां निवेश है। गौरतलब है कि सिडबी वेंचर कैपिटल केपहले से ही दो फंड हैं। नेशनल फंड फॉर सॉफ्टवेयर और आईटी फंड का कॉरपस 100 करोड़ के आसपास है जबकि एसएमई ग्रोथ फंड का कॉरपस 500 करोड़ के आसपास है।