Newjaisa IPO Listing: न्यूजैसा टेक के शेयरों की आज यानी 5 अक्टूबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई है। पुराने लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिश कर बेचने वाली कंपनी के शेयर आईपीओ के तहत 47 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।
इसकी 71 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि निवेशकों को 51 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। हालांकि लिस्टिंग के बाद से शेयर की तेजी थमी है। शुरुआती कारोबार में फिलहाल यह 69.25 रुपये के भाव पर रहे, इस हिसाब से देखा जाए तो इस आईपीओ में निवेश करने वालों को 47 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
कंपनी का 39.93 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 सितंबर के बीच खुला था। निवेशकों ने इस आईपीओ में अच्छी रुचि दिखाई थी। यही कारण रहा कि आईपीओ ओवरऑल 6.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.02 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 15.34 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 6.54 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 84.96 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Digikore IPO Listing : VFX कंपनी की शानदार शुरुआत, लिस्टिंग के बाद निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा
कंपनी 2020 में बनी खी। ये कंपनी रिफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे पुराने लैपटॉप, डेस्कटॉप और इनसे जुड़ी चीजे बनाती है। यानी कि इन पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स को खरीद कर उन्हें फिर से इस्तेमाल होने लायक बनाती है और फिर बेचती है। कंपनी काफी कम दामों पर इन्हें बेचती है।
ये भी पढ़ें- Updater IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग ने किया निराश, 2 फीसदी घाटे में निवेशक
वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 73.36 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.80 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 6.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।