समाचार

क्वांट फंड ने अदाणी एंटरप्राइजेज क्यूआईपी का आधा हिस्सा खरीदा

गौतम अदाणी समूह की फर्म ने क्यूआईपी के जरिये 4,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस क्यूआईपी में 2,962 रुपये के भाव पर 1.417 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 16, 2024 | 9:47 PM IST

क्वांट म्युचुअल फंड ने अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) की ओर से हाल में पेश पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) में बेचे गए नए शेयरों में से लगभग आधे की खरीद की है। गौतम अदाणी समूह की फर्म ने क्यूआईपी के जरिये 4,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस क्यूआईपी में 2,962 रुपये के भाव पर 1.417 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे।

एईएल का शेयर 0.6 प्रतिशत गिरकर 3,085.5 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई कंपनी की जानकारी के अनुसार क्वांट फंड ने 9 अलग अलग योजनाओं के जरिये 66.6 करोड़ शेयरों की खरीद की। क्वांट स्मॉलकैप फंड ने सबसे ज्यादा शेयर (24.7 करोड़) खरीदे जबकि क्वांट क्वांटामेंटल फंड और क्वांट मोमेंटम फंड ने अलग अलग 168,804 शेयर खरीदे।

क्वांट के अलावा विनरो कमर्शियल, ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने इस क्यूआईपी में 5 प्रतिशत से अधिक शेयर खरीदे। यह पहली बार नहीं है जब क्वांट फंड ने अदाणी समूह के शेयरों पर आक्रामक दांव लगाया है। वर्ष 2022 में, क्वांट फंड की योजनाओं ने अदाणी के शेयरों में तेजी का लाभ उठाया। वह समूह पर आक्रामक सक्रिय कॉल लेने वाला एकमात्र फंड हाउस था।

हालांकि 2023 के शुरू में अदाणी शेयरों पर हिंडनबर्ग हमले के बाद फंड हाउस ने अपना निवेश आवंटन रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो फाइनैंशियल की ओर केंद्रित कर दिया था। यह कदम पिछले एक वर्ष में इसकी योजनाओं के प्रदर्शन के लिए भी एक प्रमुख कारण साबित हुआ। क्वांट एक शानदार फंड के रूप में उभरा है जिसने हाल के वर्षों में इक्विटी योजना प्रदर्शन चार्ट पर अपना दबदबा कायम रखा है।

सितंबर 2024 तक की तीन महीने की अवधि में क्वांट फंड की प्रबंधन अधीन औसत परिसंपत्तियां (AUM) 97,100 करोड़ रुपये पर थीं जिससे वह देश में 17वां सबसे बड़ा फंड हाउस बन गया। जून 2020 की तिमाही के दौरान फंड हाउस की एएयूएम 250 करोड़ रुपये से भी कम थीं।

जून में, क्वांट एमएफ उस समय चर्चा में आया था जब बाजार नियामक सेबी ने संदिग्ध फ्रंट-रनिंग के कारण तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। उस समय एक बयान में फंड हाउस ने कहा था कि सेबी ने उससे पूछताछ की है और वह जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।

First Published : October 16, 2024 | 9:42 PM IST