समाचार

SEBI ने बॉम्बे डाइंग का राइट इश्यू आवेदन लौटाया, जानें वजह

सेबी ने यह आरोप लगाते हुए कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ आदेश जारी किया था कि कंपनी ने अपनी सहयोगी फर्म स्कैल की मदद से राजस्व और लाभ को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 15, 2024 | 9:50 PM IST

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बॉम्बे डाइंग ऐंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा दो वर्ष पहले 940 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए दाखिल किए गए आवेदन को लौटा दिया है। राइट इश्यू में यह विलंब बॉम्बे डाइंग के खिलाफ सेबी द्वारा जारी आदेश पर प्रतिभूति अपील पंचाट (SAT) में चल रही सुनवाई के कारण हुआ।

बता दें कि बॉम्बे डाइंग के बोर्ड ने सितंबर 2022 में राइट्स इश्यू को मंजूरी दी थी, जबकि कंपनी ने अक्टूबर 2022 में मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे।

बाजार नियामक ने समान महीने में यह आरोप लगाते हुए कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ आदेश जारी किया था कि कंपनी ने अपनी सहयोगी फर्म स्कैल की मदद से राजस्व और लाभ को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। हालांकि सैट ने नवंबर 2022 में आदेश के प्रभाव पर रोक लगाकर मामले में अंतरिम राहत प्रदान की थी। मामले की सुनवाई सैट में चल रही है।

First Published : October 15, 2024 | 9:43 PM IST