Categories: बाजार

उतार चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट का रुख रहा, निफ्टी 4400 से नीचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:01 PM IST

शेयर बाजार सोमवार को मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ। दिन भर बाजार में उतार -चढ़ाव देखा गया लेकिन कारोबार सीमित दायरे में ही रहा।


तेल और कैपिटल गुड्स सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखा गया जबकि फार्मा और आईटी में खरीदारी रही। निफ्टी 4400 के आसपास घूमता रहा जबकि सेंसेक्स 14500 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा।

सुबह सेंसेक्स 62 अंकों की गिरावट लेकर 14,595 अंकों पर खुला था लेकिन कारोबार के दौरान यह चढ़कर 14,726 अंकों पर जा पहुंचा और बाद में दिन के अपने उच्चतम स्तर से करीब 222 अंक गिरकर बंद हुआ। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 79 अंक गिरकर 14,578 अंकों पर और निफ्टी 18 अंक की गिरावट लेकर 4395 अंकों पर बंद हुआ।

तीन सत्रों से बाजार में कुछ तेजी  का माहौल बना था जो सोमवार को कुछ कमजोर दिखा। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम 3 फीसदी की तेजी लेकर 1895 पर बंद हुआ जबकि रैनबैक्सी 2.8 फीसदी मजबूत होकर 524 रुपए पर रहा। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.4 फीसदी तेज होकर 175 रुपए पर, मारुति 2 फीसदी तेज होकर 572 पर, टाटा स्टील और एसीसी 1.6-1.6 फीसदी चढ़कर क्रमश: 692 और 586 रुपए पर रहे। सत्यम, हिंडाल्को और इन्फोसिस भी 1-1 फीसदी तेज होकर बंद हुए।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 2.7 फीसदी गिरकर 816 रुपए पर रहा, रिलायंस और बीएचईएल ढाई-ढाई फीसदी गिरकर क्रमश: 2243 और 1714 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा ओएनजीसी 1.5 फीसदी फिसला और स्टर्लाइट, एल ऐंड टी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 1.3-1.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। एचडीएफसी और डीएलएफ भी 1-1 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 469 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 271.50 करोड़, रिलायंस में 233 करोड़, एस्सार ऑयल में 220 करोड़ और रिलायंस पेट्रोलियम में 177.75 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात हो तो सबसे ज्यादा रिलायंस नैचुरल में साढे चार करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद इस्पात में 2.86 करोड़, आईएफसीआई में 1.95 करोड़, बेल्लारी स्टील्स में 1.15 करोड़ और कश्यप टेक्नोलॉजीस में 1.11 करोड़ का कारोबार हुआ।

First Published : August 4, 2008 | 10:11 PM IST