Categories: बाजार

माहौल बना रहा तो 3100 के पार जा सकता है निफ्टी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:41 AM IST

निफ्टी मंगलवार को भी सकारात्मक रुख के साथ खुला और 60 अंकों की तेजी के साथ 3042 अंकों पर बंद हुआ।


निफ्टी दिसंबर और जनवरी वायदा ढाई फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ क्योंकि निवेशक सत्र के आखिर में शार्ट पोजीशन कवर कर रहे थे। रिलायंस इंड, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और टाटा स्टील जैसे शेयरों में भी शार्ट कवरिंग देखी गई।

निफ्टी जनवरी वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 14.2 लाख शेयर जुड़े जबकि दिसंबर वायदा की तुलना में इसका प्रीमियम पांच से बढ़कर 12 अंक हो गया जो संकेत है कि वायदा कारोबारियों ने कुछ लांग पोजीशन रोलओवर की हैं।

दिसंबर वायदा में सत्र के आखिर में 229,000 शेयर ओपन इंटरेस्ट में जुड़े जो इंट्राडे के दौरान जुड़े 38.8 लाख शेयरों से काफी कम थे जो इस बात का संकेत था कि कारोबारियों की शार्ट पोजीशन अनवाइंड हो रही हैं।

निफ्टी में 2900 और 3000 के कॉल ऑप्शंस में शार्ट पोजीशन अनवाइंड हुई जो इस बात का संकेत है कि कारोबारी 3000 के ऊपर कारोबार होने की उम्मीद कर रहे हैं।

3100 के कॉल ऑप्शंस के ओपन इंटरेस्ट में 252,850 शेयर जुड़े क्योंकि कारोबारी निफ्टी के और चढ़ने और दिसंबर एक्सपायरी से पहले 3100 को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं।

निफ्टी में 3000 के स्तर पर तगडा सपोर्ट देखा जा रहा है। कारोबारी इस स्तर पर पुट की बिकवाली कर रहे हैं और 3200 पर रेसिस्टेंस देखा जा रहा है और इस स्तर पर कॉल ऑप्शंस की बिकवाली के जरिए ओपन इंटरेस्ट बढ़ रहा है। टेक्निकल एनेलिस्ट के मुताबिक मौजूदा तेजी 2950 के सपोर्ट के साथ जारी रहेगी।

ट्रेंड तभी बदलेगा जब निफ्टी गिरकर 2950 से नीचे बंद हो। ऐसे में सपोर्ट 2860 का रहेगा। पांच दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 80 से ऊपर 83 तक पहुंच गया है जो जरूरत से ज्यादा खरीदारी होने का संकेत है। चार्ट से साफ है कि मौजूदा तेजी ने पिछली रैलियों से लंबा समय लिया है लेकिन उन रैलियों की तुलना में बढ़त कम ही रही है।

लिहाजा एनेलिस्टों को उम्मीद है कि यह रैली भी पहले की खरीद की कॉल की तरह असफल रहेगी लेकिन फिलहाल निफ्टी की नजर 3100 पर है और उससे ऊपर यह 3168 के स्तर तक जा सकता है।

First Published : December 16, 2008 | 8:49 PM IST