Categories: बाजार

निफ्टी अब 4000 से नीचे भी जा सकता है

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:02 AM IST

निफ्टी ने सोमवार को एक बार फिर 4100 का रेसिस्टेंस स्तर छू लिया और ऊपर के स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते केवल 10 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ।


निफ्टी जुलाई वायदा और बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के वायदा कारोबार में ताजा शार्ट पोजीशन बनी हैं जबकि रिलायंस इंड. नए राजनीतिक समीकरणों के कारण चढ़कर बंद हुआ। बाजार में उतार-चढ़ाव काफी ज्यादा रहा और अंतरराष्ट्रीय कमजोरी की वजह से बाजार गिरकर खुला लेकिन बाद में कुछ सुधार देखा गया।

दोपहर बाद के कारोबार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और आखिर में सेंसेक्स 140 अंक गिरकर 13,330 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी कुल 9 अंक गिरकर 4040 अंकों पर रहा। स्टॉक वायदा में अमेरिका में टेक्नोलॉजी पर खर्च कम होने की खबर से इन्फोसिस और सत्यम 7-7 फीसदी गिरकर बंद हुए। इन दोनों ही शेयरों में आठ लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा।

रैनबैक्सी लैब भी कंपनी के खिलाफ अमेरिका में जांच शुरू होने की खबर से 10.25 फीसदी फिसला। इसमें ओपन इंटरेस्ट 27.9 लाख शेयरों से बढ़ गया और इसमें भी ताजा शार्ट पोजीशन देखी गई।  टेक्निकली निफ्टी का 4100 के स्तर से ऊपर बरकरार नहीं रह पाना इस बात का संकेत है कि ऊपर के स्तरों पर बाजार में कमजोरी है और मौजूदा हालत में एनालिस्टों को लगता है कि आने वाले कुछ हफ्तों में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 12,500 और 3650 के स्तर पर जा सकता है।

निफ्टी ऑप्शन से साफ है कि 4000 के स्तरों का सपोर्ट जल्दी ही टूट जाएगा। निफ्टी में 4000 के पुट सौदों में बिकवाली  देखने को मिली जबकि इस स्तर पर वॉल्यूम 51.9 लाख शेयरों का रहा और ओपन इंटरेस्ट 62,500 शेयरों से गिर गया जिससे साफ है कि पुट के बिकवाल इस उम्मीद में अपनी पोजीशन निपटा रहे हैं कि निफ्टी जल्दी ही 4000 के स्तर से नीचे आ जाएगा।

First Published : July 14, 2008 | 11:12 PM IST