Categories: बाजार

निफ्टी को 2850 पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:08 AM IST

बुधवार को शेयर बाजार में सुबह शुरुआत तो तेजी से साथ हुई लेकिन उसके बाद आई मुनाफावसूली ने शाम को कारोबार खासे नुकसान के साथ खत्म हुआ।


निफ्टी 3000 के नीचे जाकर बंद हुआ जबकि ऊपर में यह 3240 पर पहुंचा था और निफ्टी नवंबर वायदा स्पॉट की तुलना में डिस्काउंट पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान यह  3299 तक पहुंचा था। हमने पहले ही यह संकेत दिया था कि 3200 के ऊपर तगड़ा रेसिस्टेंस है लेकिन यह 3300 तक भी जा सकता है।

टेक्निकल एनालिस्टों को उम्मीद है कि इंडेक्स अभी और नीचे आएगा जब तक कि यह 10 दिन के मूविंग ऐवरेज पर नहीं पहुंच जाता जो 2850 के स्तर पर है। ऐम्बिट कैपिटल के
टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक शार्ट टर्म में निफ्टी 2800-3200 की रेंज में कारोबार कर सकता है और यह कंसॉलिडेशन बाजार को किसी भी दिशा में इस रेंज से बाहर जाने में मदद करेगा। शार्ट टर्म की रैली 3100 से लौट आई है।

वायदा कारोबारियों ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही मुनाफावसूली शुरू कर दी जैसा कि ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से साफ है कि निफ्टी नवंबर में 18 फीसदी वॉल्यूम शुरुआत के पहले ही घंटे में ही 3190 के औसत भाव पर हुआ है। उसके बाद निफ्टी वायदा में बिकवाली का दबाव बना रहा और बाकी का  करीब 80 फीसदी कारोबार 3065 के औसत भाव पर हुआ है।

First Published : November 5, 2008 | 9:16 PM IST