Categories: बाजार

निफ्टी को 4500 से ऊपर रेजिस्टेंस मिला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:10 PM IST

ऑप्शन कांट्रेक्ट में कारोबार का तरीका बताता है कि सूचकांक को 4500 के स्तर पर रेजिस्टेंस मिला हुआ है।


4500 कॉल ऑप्शन 88.1 करोड़ के बड़े वॉल्युम के बाद भी बेहद कम ओपन इंट्रेस्ट जोड़ पाया। यह भी 4500 के ऊपर सूचकांक को गहरे रेजिस्टेंस की बात को पुख्ता करता है। निफ्टी को 4400 के स्तर पर गहरा सपोर्ट है। यह बात 4400 के स्तर पर ओपन इंट्रेस्ट के 278,550 शेयर बढ़ने से पता चलती है।

प्रमुख सूचकांक शेयरों जैसे आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, लॉर्सन एंड ट्रूबो, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों के लोवर लेवल सपोर्ट के कारण आज सभी प्रमुख सूचकांक थोड़े नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सितंबर फ्यूचर में  सबसे निचले स्तर 2100 रुपये से बढ़त हासिल कर 2152.45 रुपये पर बंद हुआ।

इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक ने 701 रुपये के स्तर से चढ़कर 717.25 रुपये का स्तर हासिल किया जबकि ओएनजीसी 1030 से चढ़कर 1109  पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में यह रिकवरी शॉर्ट कवरिंग के कारण हुई, जबकि ओएनजीसी में ताजा लांग पोजिशन बनी।

इसी तरह निफ्टी सितंबर फ्यूचर भी कारोबारी दिवस में 4400 के सबसे निचले स्तर तक पहुचंने के बाद 4522 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा। इसकी वजह उसे सशक्त वॉल्युम के साथ लोवर लेवल का सपोर्ट मिलना रहा। हालांकि इसके बाद फ्यूचर  में 4520 के स्तर पर रुझान बदले और सूचकांक 4481 पर बंद हुए।

अंतिम घंटे में बने बिकवाली के दबाव के कारण स्पॉट निफ्टी से प्रीमियम 25 अंकों के दिन के सर्वोच्च स्तर से घटकर 21 अंक हो गया। सितंबर फ्यूचर्स ने 275,600 का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। यह कारोबारी दिवस के 27.8 लाख शेयरों के ओपन इंट्रेस्ट की तुलना में बेहद कम है।

पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि ओपन इंट्रेस्ट बढ़ने के बाद भी बाजार कमजोर है। यह इस बात का संकेत है कि कुछ खिलाड़ी करेक्शन को लेकर आशंकित हैं और अपनी लांग पोजिशन को अनवाइंड कर रहे हैं।

First Published : September 9, 2008 | 10:52 PM IST