Categories: बाजार

निपटान के दिन निफ्टी को मिला 5000 पर सपोर्ट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:42 PM IST

उम्मीद की जा रही थी कि निफ्टी 5000 के स्तर तक पहुंचेगा, क्योंकि उस स्तर पर कॉल ऑप्शन काफी ऊंचे थे।


इससे संकेत मिलता है कि कारोबारी बाजार में अपने सौदों के साथ अभी भी टिके हुए हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि कॉल ऑप्शन खत्म करने का मतलब है प्रतिरोध और लेने का मतलब है सपोर्ट।


5000 के स्तर तक ओपन इंटरेस्ट का पुट काल रेशियो एक दायरे में घूमा और यह 0.8 से 1 के बीच रहा जबकि 5100 के स्तर पर यह अनुपात 0.5 से 0.7 के बीच था। इससे जाहिर होता है कि निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है और इसका प्रतिरोध 5000 के  स्तर पर है। तगड़ा प्रतिरोध 5100 के स्तर पर मिल सकता है।


पुट काल रेशियो 1 से नीचे जाने का मतलब है प्रतिरोध और ऊंचा जाने का अर्थ है सपोर्ट। इसलिए निफ्टी पिछले चार दिनों से एक दायरे में 5000 से 5100 के बीच घूम रहा है।पिछले चार सत्र में बाजार का रुझान करेक्शन वाला था। किसी भी तरह का धीमा करके शन आने का मतलब है कि तेजी की संभावना। इसलिए लगता है कि बाजार अभी बढ़ेगा और उसका लक्ष्य 200 दिन के कारोबार का औसत स्तर पाना होगा।


200 दिन का निफ्टी का औसत स्तर 5130 है जबकि सेंसेक्स का 17,200 है।इस समय तकनीकी रुझान पूरी तरह से तेजी वाले नहीं हैं, क्योंकि बाजार के कुछ संकेतों से जाहिर होता है कि खरीद ज्यादा हुई है। फिलहाल बाजार में परीक्षण का पैमाना 200 दिन का औसत रहेगा।


मई फ्यूचर का रोलओवर घट कर 27.03 लाख शेयर रह गया है जो कि पिछले महीने इसी अवधि में 27.61 लाख शेयर था। इससे जाहिर होता है कि बाजार में कारोबारियों ने लंबी पोजीशन ले रखी है। निफ्टी मई फ्यूचर के सौदे हाजिर बाजार में निफ्टी के भावों पर तीन अंकों के मामूली प्रीमियम के साथ बढ़ कर बंद हुए। इससे भी बाजार में कारोबारियों की लंबी पोजीशन का पता चलता है।

First Published : April 24, 2008 | 10:50 PM IST