Categories: बाजार

निफ्टी को 3100 के स्तर पर मिल रहा है रेसिस्टेंस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:35 PM IST

निफ्टी शुक्रवार को 3000 से ऊपर 3047 अंकों पर बंद हुआ है और कैश और वायदा दोनों में ही वॉल्यूम अच्छा था।


इसकी वजह यही है कि बाजार में तेजी का माहौल बना है और कंज्यूमर डयूरेबल्स, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही। सरकार के राहत पैकेज का ऐलान बाजार बंद होने के बाद हुआ जिससे सोमवार को निफ्टी में ताजा खरीदारी देखी जा सकती है।

बाजार के टेक्निकल संकेत यही बताते हैं कि बाजार जरूरत से ज्यादा खरीदारी के जोन में पहुंच गया है जबकि चार्ट के मुताबिक बाजार बिकवाली के मोड में है। इससे लगता है कि निफ्टी में 3100 के स्तर पर रेसिस्टेंस है।

वायदा कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में निफ्टी में 3100 से ऊपर ब्रेकआउट आएगा इसीलिए 3200 के कॉल पर वे अपनी शार्ट पोजीशन अनवाइंड कर रहे हैं।

अगर 3300 के कॉल की शार्ट कवरिंग और लांग पोजीशन को संकेत माना जाए तो उम्मीद है कि निफ्टी 3300 के स्तर का लक्ष्य कर रहा है।

निफ्टी का सपोर्ट 3000 पर बरकरार है और 3000 के कॉल की अनवाइंडिंग और 3000-3100 के पुट पर शार्ट बनने से लगता है कि यह धीरे धीरे 3100 की ओर बढ़ रहा है।

निफ्टी जनवरी वायदा अब भी प्रीमियम पर है और ओपन इंटरेस्ट में 339,400 शेयर कम होने का मतलब है कि मंदड़िए शार्ट पोजीशन कवर कर रहे हैं।

आंकडो से साफ है कि निफ्टी को 3050 के स्तर पर खरीदारी का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है और 3080 से ऊपर रेसिस्टेंस मिल रहा है। टेक्निकल एनालिस्ट 2960 के स्टॉपलॉस के साथ 3100 से ऊपर निफ्टी की खरीद की सलाह दे रहे हैं। रिलायंस जनवरी वायदा 1260 से ऊपर बंद हुआ है और 1280 के स्तर पर खरीदारी बन रही है।

रिलायंस के आंकड़ों के मुताबिक 1290 के करीब शार्ट कवरिंग के संकेत हैं और 1300 से ऊपर मुनाफावसूली हो सकती है। 1290 पर खरीदारी देखी गई और 1320 के भाव पर शार्ट की अनवाइंडिंग रही। कुछ 1350 कॉल की खरीदारी करते देखे गए जो संकेत है कि 1300 से ऊपर बंद हुआ तो यह 1350 तक जा सकता है।

First Published : January 2, 2009 | 9:06 PM IST