Categories: बाजार

निफ्टी में सीमित गिरावट के संकेत, 4280 पर रेसिस्टेंस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:04 AM IST

लगातार सातवें हफ्ते शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क सूचकांक गिरावट (साप्ताहिक) लेकर बंद हुए हैं और पिछले पांच सालों में ऐसा पहली बार हुआ है।


हालांकि शुक्रवार को बाजार तेजी लेकर बंद हुआ और बीएसई और एनएसई दोनों ही ढाई-ढाई फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। इंट्राडे चार्ट के टेक्निकल इंडिकेटरों को देखें तो खरीदी के संकेत मिल रहे हैं और बाजार में गिरावट सीमित दिख रही है। अगले हफ्ते निफ्टी का सपोर्ट 3980 पर रहने और रेसिस्टेंस 4280 के स्तर पर रहने की उम्मीद है।

ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनेलिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक अगले हफ्ते मूवमेंट दोनों ही ओर हो सकता है और निफ्टी में 3980 का स्तर अहम होगा। अगर निफ्टी 3980 की बंदी बरकरार रख पाता है तो दस फीसदी तेजी की उम्मीद की जा सकती है और अगर निफ्टी 3980 के नीचे बंद होता है तो दस फीसदी की गिरावट आ सकती है।

हालांकि निफ्टी जुलाई वायदा शार्ट पोजीशन बनने से डिस्काउंट पर चल रहा है लेकिन यह डिस्काउंट पिछले हफ्ते की तुलना में 58 से घटकर 33 अंक रह गया है। निफ्टी ट्रेडिंग वॉल्यूम 20.80 करोड़ शेयरों का होने के बावजूद जुलाई का ओपन इंटरेस्ट साप्ताहिक आधार पर 10 लाख शेयरों से बढ़ा है। इससे साफ है कि कारोबारी बाजार को लेकर उहापोह में हैं जिस वजह से उन्होंने अपनी शार्ट और लांग पोजीशन कवर कर ली हैं। ऑप्शन कारोबारी निफ्टी में नीचे में जोखिम 3700 से 3900 के बीच सीमित रहने की उम्मीद कर रहे हैं।

क्योंकि पुट का 3700, 3800 और 3900 पर ओपन इंटरेस्ट कुल 90 लाख शेयरों का है जो 1.19 करोड़ के कुल ओपन इंटरेस्ट का 80 फीसदी है। इसी तरह कॉल के बिकवाल निफ्टी में 4000 से 4200 के स्तर पर रेसिस्टेंस देख रहे हैं क्योंकि कॉल ऑप्शंस का 4000 से 4200 पर ओपन इंटरेस्ट 1 करोड शेयरों का है जो 2 करोड़ के कुल ओपन इंटरेस्ट का 50 फीसदी है।

First Published : July 4, 2008 | 9:33 PM IST