बाजार

लगातार 12वें दिन निफ्टी स्मॉलकैप 100 में बढ़त, आधार हाउसिंग के आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 19 मार्च के बाद से अपने लगातार सफर के दौरान 12.52 फीसदी उछला है। यह सूचकांक अब रिकॉर्ड बंद स्तर 16,566.2 से महज एक फीसदी पीछे है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 08, 2024 | 10:51 PM IST

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में सोमवार को लगातार 12वें कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज हुई। यह सूचकांक 0.32 फीसदी चढ़कर 16,407 पर बंद हुआ जो 7 फरवरी के बाद के बाद का सर्वोच्च बंद स्तर है। इसके अलावा जून 2023 के बाद यह इंडेक्स की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है जो तब रिकॉर्ड 14 कारोबारी सत्रों में चढ़ता रहा था।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 19 मार्च के बाद से अपने लगातार सफर के दौरान 12.52 फीसदी उछला है। यह सूचकांक अब रिकॉर्ड बंद स्तर 16,566.2 से महज एक फीसदी पीछे है।

आधार हाउसिंग के आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी

नियामक सेबी ने आधार हाउसिंग फाइनैंस के 5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को मंजूरी दे दी है जिसके तहत नए शेयर जारी किए जाएंगे और कुछ हिस्सा ओएफएस भी होगा। ब्लैकस्टोन समर्थित फर्म ने फरवरी में नियामक के पास डीआरएचपी जमा कराया था।

कंपनी ने साल 2021 में डीआरएचपी जमा कराया था लेकिन वह एक साल की समयसीमा में आईपीओ पेश नहीं कर पाई। लिहाजा उसे दोबारा डीआरएचपी जमा कराना पड़ा। इसके तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि ब्लैकस्टोन समूह की कंपनी बीसीपी टोपको -7 4,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेगी।

First Published : April 8, 2024 | 10:51 PM IST