वायदा और विकल्प के कारोबारी शनिवार को घोषित होने वाले आर्थिक पैकेज को लेकर अनिश्चित दिखे और जैसे ही निफ्टी ने 2800 के रेसिस्टेंस लेवल को पार किया उन्होंने मुनाफा वसूली की।
कारोबारियों का कहना है कि इस समय निवेशक नर्वस हैं। इसी के चलते उन्होने गुरुवार की 5.5 फीसदी की अच्छी खासी बढ़त की बाद अपनी पोजीशन काटना शुरू कर दिया।
कारोबारी दिवस में निफ्टी 2821 अंकों के सर्वोच्च स्तर से 100 से अधिक अंक नीचे गिरकर 2714 अंकों पर बंद हुआ तो इसकी प्रमुख वजह टेक्नोलॉजी, रियालिटी, मेटल और ऑयल गैस काउंटरों में हुई मुनाफा वसूली ही थी।
निफ्टी दिसंबर फ्यूचर स्पॉट से तीन अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुआ और 11.2 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट घटा। ऊंचे स्तर पर लांग पोजीशन अनवाइंड होने के चलते हुई। इसकी वजह यह थी दिसंबर फ्यूचर्स 2711 पर बंद हुआ, वहीं हर कारोबार पर सूचकांक औसत 2751 रहा।
टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, सेल, लॉर्सन एंड ट्रूबो और अन्य दूसरे इंडेक्स कंपोनेंट में आज मुनाफा वसूली देखने को मिली। ये सभी स्टॉक फ्यूचर्स दिन के सर्वोच्च स्तर से 5-9 फीसदी तक तेजी से नीचे गिरे। इसके साथ ही ओपन इंट्रेस्ट 5-10 लाख शेयरों से गिरा।
पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल्स उत्पादों की मांग गिरने से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर दिन के सर्वोच्च स्तर से 5.5 फीसदी नीचे आया। कच्चे तेल की कीमतों के 44 डॉलर प्रति बैरल के चार साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाने से कंपनी का रिफाइनरी मार्जिन और सिकुड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
विकल्प कारोबारियों ने 2600 और 2700 के भाव पर कॉल विकल्प में बिकवाली और 2800-3000 के भाव पर कॉल राइटिंग के जरिए मुनाफा वसूली की। इससे संकेत मिलता है कि कॉल राइटरों का लगता है कि कुछ समय निफ्टी 2600-2700 के बीच रहेगा।
इसके साथ 2500, 2600, 2700 के भाव पर पुट विकल्प में हुई शॉर्ट कवरिंग से पता चलता है कि सूचकांक में 2500 के स्तर के नीचे एक बड़ा करेक् शन आ सकता है।