Categories: बाजार

इस महीने तो 4300-4400 के बीच ही रहेगा निफ्टी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:45 PM IST

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार कोई भी दिशा नहीं दे पा रहा है, तेजड़िए और मंदड़िए दोनों ही उहापोह की दशा में हैं।


हालांकि निफ्टी में 3790 से 4650 की रैली के 38.2 फीसदी के रीट्रेसमेंट पर सपोर्ट बना हुआ है जिससे साफ है कि हालात बदतर तो नहीं हुए हैं। निफ्टी का पुट कॉल रेशियो 4300 के भाव पर 1.29 है जबकि 4400 के भाव पर 0.89 है। इससे लगता है कि निफ्टी फिलहाल इस सीरीज में 4300-4400 के बीच कारोबार करेगा।

स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में रोलओवर कमजोर ही रहा, एक्सपायरी को दो ही दिन बचे हैं। सितंबर के लिए रोलओवर कुल ओपन इंटरेस्ट का 39.46 फीसदी है जबकि अगस्त का रोलओवर कुल ओपन इंटरेस्ट का 44.84 फीसदी रहा है।

हालांकि पिछले हफ्ते नए स्टॉक जुड़ने से स्टॉक वायदा में ज्यादा रोलओवर रहा, सितंबर वायदा में रोलओवर 159.2 लाख शेयरों का रहा जबकि पिछले महीने इस अवधि में यह 194.9 लाख शेयरों का था। निफ्टी में सितंबर सीरीज का रोलओवर अगस्त से 8 अंकों के डिस्काउंट पर है जो शार्ट पोजीशन का इशारा करता है।

लेकिन अच्छी खबर यह है कि कारोबारी सितंबर आउट ऑफ मनी कॉल ऑप्शन की खरीदारी कर रहे हैं। 4400,4500 और 4600 सितंबर के कॉल ऑप्शन में पिछले तीन दिनों में ओपन इंटरेस्ट 27.8 लाख शेयरों का बढ़ा है जिससे साफ है कि ऑप्शन कारोबारी अगस्त एक्सपायरी के बाद निफ्टी के 4400 से ऊपर जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

कुछ बैंकिग शेयरों को छोड़कर ज्यादा बड़े शेयरों में रोलओवर कम रहा है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में 55 फीसदी रोलओवर रहा जबकि स्टेट बैंक में 46 फीसदी रहा। टेलिकॉम वायदा में रिलायंस कम्यु. का रोलओवर 50 फीसदी रहा जबकि आइडिया का 46 और भारती का 27 फीसदी रहा।

First Published : August 26, 2008 | 10:07 PM IST