Categories: बाजार

निफ्टी जल्दी ही 3200 के स्तर को पार कर लेगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:54 PM IST

रिजर्व बैंक के कदम और दूसरे आर्थिक उत्प्रेरक पैकेज के ऐलान के साथ साथ एशियाई बाजारों की मजबूती को देखते हुए सोमवार को निफ्टी भी सकारात्मक रुख के साथ खुला।


निफ्टी 3100 के स्तर से ऊपर जाकर 3121 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी वायदा खरीदारों का समर्थन पाकर स्पॉट की तुलना में प्रीमियम के साथ 3123 अंकों पर बंद हुआ।

वायदा बाजार के संकेतों के मुताबिक  निफ्टी एक या दो दिन में 3200 का आंकडा पार कर सकता है और यह धीरे धीरे 3300 की ओर बढ़ रहा है।

लंबी अवधि के कारोबारियों को 3020 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ मौजूदा रैली को 3240 के स्तर पर तगड़ा रेसिस्टेंस मिलेगा। इंडेक्स में आगे और तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और मेटल और पावर शेयरों में लांग पोजीशन बनने पर आधारित है।

निफ्टी वायदा में इंट्राडे में शार्ट पोजीशन खत्म किये जाने के बाद सेटलमेंट अवधि के दौरान करीब पांच लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा। निफ्टी जनवरी में 26 फीसदी कारोबार 3122 के औसत पर लंबी अवधि की खरीद रही है।

पिछले कुछ समय से आई तेजी निफ्टी कॉल में शार्ट कवरिंग और पुट में मुनाफावसूली से आई है। कॉल ऑप्शन के कारोबारियों ने अपनी शार्ट पोजीशन कवर की है और 3200 और 3300 के कॉल पर 11.4 लाख शेयरों की लांग पोजीशन बनाई है।

पुट के कारोबारियों ने 3100 के भाव पर बिकवाली की है और 3000 के भाव पर पुट में मुनाफावसूली की है जो इस बात का संकेत है कि उन्हे निफ्टी के 3100 से ऊपर कारोबार करने और 3200 के लक्ष्य की उम्मीद है। जैसी की उम्मीद थी रिलायंस इंड. शार्ट कवरिंग और ताजा लांग पोजीशन से 1350 से ऊपर 1366 पर बंद हुआ।

हालांकि जनवरी वायदा में यह 1334 के औसत भाव पर ट्रेड हुआ यानी 1366 के सेटलमेंट भाव से काफी नीचे। आंकड़ों के मुताबिक इसमें 1350 से ऊपर तगड़ी खरीद हुई और 23 फीसदी कारोबार 1367 के औसत भाव पर हुआ।

ऑप्शन कारोबारी 1320 पर कॉल की शार्ट पोजीशन खत्म कर रहे थे और 1350 पर लांग जा रहे थे। 1410 के भाव पर कॉल की ताजा खरीद रही जो इस बात का संकेत है कि रिलायंस जल्दी ही 1400 से ऊपर जा सकता है।

First Published : January 5, 2009 | 9:09 PM IST