अमरीकी बाजारों में आई गिरावट का असर एशियाई शेयर बाजारों पर भी दिखा, मसलन सभी एशियाई बाजारों के सूचकांक लाल निशाने पर पहुंच गये।
हैंग सेंग 597 अंकों की गिरावट के साथ 13512 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निक्केई 386 अंकों की कमजोरी के साथ 8012 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का सूचकांक 170 अंकों की गिरावट के साथ 4346 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाईम्स सूचकांक 27 अंकों की गिरावट के साथ 1663 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही सिओल कम्पोजिट सूचकांक 23 अंक लुढ़क कर 1035 के स्तर पर पहुंच गया।
शांघाई कम्पोजिट सूचकांक में भी 14 अंकों की कमजोरी और यह 1881 के स्तर पर पहुंच गया।