नहीं बैन होंगे चीन के स्मार्टफोन, विदेशी कंपनियों को बाहर नहीं करेगी सरकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:10 PM IST

हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि भारत सरकार देश में चीन से आने वाले 12 हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। सरकार की तरफ से इस मामले में स्पष्टीकरण आ गया है। चीनी फोन पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को बताया कि भारतीय कंपनियों की देश के इलेक्ट्रॉनिक इको सिस्टम में अहम भूमिका है, लेकिन इसका मतलब विदेशी ब्रांडों को बाहर करना नहीं है। यह केवल एक मुद्दा था जो हमने उठाया है। 

आगे उन्होंने कहा कि स्वदेशी कारोबार को बढ़ाना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन उसके लिए किसी तरह के बैन की कोई योजना नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘अगर किसी विदेशी कंपनी के अनुचित व्यापार व्यवहार  से भारतीयों कंपनियां प्रभावित होती हैं तब ही सरकार हस्तक्षेप करेगी।’

 

First Published : August 30, 2022 | 10:09 AM IST