Categories: बाजार

करेंसी फ्यूचर्स में एफआईआई की नो एंट्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:43 PM IST

सेबी एवं रिजर्व बैंक ने मुद्रा वायदा कारोबार के परिचालन संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।


इस बारे में अगला कदम स्टॉक एक्सचेंजों को कारोबार के लिए बतौर प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल करने की स्वीकृति प्रदान करना है।

अब तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने बतौर प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाने के लिए सेबी में अर्जी दी है। सेबी एवं रिजर्व बैंक ने इसके साथ साथ एक्सचेंजों (मौजूदा एवं नए), सदस्यों की योग्यता, उत्पाद का प्रारूप सहित अन्य प्रबंधन संबंधित निर्देश तैयार किए हैं।

First Published : August 7, 2008 | 9:39 PM IST