Categories: बाजार

एमफेसिस शेयर धारकों को ओपन ऑफर नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 AM IST

हाल ही में इलेक्ट्रानिक डाटा सिस्टम कार्पोरेशन (ईडी-एस) का अधिग्रहण की घोषणा करने वाली हेवलेट पैकर्ड (एचपी) को एमफेसिस के शेयर धारकों को सीधे ओपन ऑफर देने की आवश्यकता नहीं है।


एमफेसिस भारत में पूरी तरह ईडीएस के स्वामित्व वाली कंपनी है। ईडीएस की बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को भेजे गए नोटि-फिकेशन में कहा गया है कि प्रस्तावित मर्जर डेलावेयर (अमेरिका) के कानून के तहत किया जा रहा है।

इसके तहत यह यदि यह मर्जर साकार रूप लेता है तब भी एचपी और ईडीएस को सेबी रेगुलेशन 1997 के तहत सीधे एमफेसिस के शेयरधारकों खुला प्रस्ताव देने की जरूरत नहीं है।

First Published : May 22, 2008 | 11:06 PM IST